महागठबंधन का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन डॉ के एन सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न।
दरियापुर (सारण)
परसा विधानसभा क्षेत्र के बिश्वम्भरपुर पुर के विश्वम्भर बाबा मठिया पर महागठबंधन का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन डॉ के एन सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
वक्ताओं ने भाजपा व इनके सहयोगी दलों पर गर्जना करते हुये विधानसभा चुनाव में महागठवंधन को सत्तासीन करने का आहवान किया। पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि भाजपा व जदयु अपने वायदे पर सिफर साबितत हुआ है। किसान त्राहिमाम कर रहें है। गरीब गरीबी की खाई में जा रहा है । महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पूर्व जिला पार्षद भाग 3 के महेश राय ने कहा कि भाजपा पैसा के बल पर सत्ता पर काबिज होना चाहता है। लोकसभा चुनाव के समय किए एक भी वायदे को इसने पूरा नहीे किया इस इलाके में जो भी हुआ है छोटेलाल राय के द्वारा किया गया बाकी पांच वर्षो में शिफर रहा। अन्य वक्ताओं ने कहा जुमले के अलाबा देश केा कुछ नही मिला। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार विकास का आयाम लिखेगा । महिला सशक्तीकरण , अल्पसंख्यकों , पिछड़ी , अतिपिछड़ी, दलित , महादलित के हित में कार्य होगा। महागठवंधन के दलों में आपसी समन्वय कायम करने का आहवान किया गया। जिसमे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष तरुण तिवारी,कांग्रेस के जिला सेक्रेटरी अनिल कुमार सिंह, परसा विधानसभा क्षेत्र के राजद अध्यक्ष कमलेश राय, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, राजकिशोर राय सहित आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।