मतदाताओं को जागरूक करेंगीं रेत की कलाकृतियां, बढ़ायेगी मतदाता प्रतिशत
प्रेस विज्ञप्ति। 16 अक्टूबर 2020, शुक्रवार, फोटो प्रेषित।
सिकरहना: पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिकरहना अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने से विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां मतदाताओं को जागरूक करेंगी। ढाका विधानसभा सहित जिले के कई क्षेत्रीय लोग इनके रेत कला को 19 अक्टूबर 2020 सोमवार के दिन से देख सकते हैं। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसकी पुष्टि करते अनुमंडल नाजिर सुबोध मिश्रा ने मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए एक ट्रक बालू के साथ 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर की व्यवस्था करा दी हैं। बता दे कि स्वीप आईकॉन सह प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गयीं रेत कलाकृतियां सिकरहना अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्येक दिन आने वाले वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।