बनियापुर(सारण) - विरोधी अपनी हार देख अफवाह फैलाने में जुट गए,विरोधी हताशा में है-वीरेंद्र ओझा
बनियापुर से जमीरउद्दीन की रिपोर्ट
बनियापुर सारण) विपक्ष की हार सुनिश्चित है,बनियापुर की महान जनता हमारे पक्ष में गोलबंद हो गयी है।इसी कारण विरोधी पक्ष के द्वारा अफवाह उड़ाया जा रहा है ,मेरा प्रत्याशी ,और उम्मीदवारी को लेकर परन्तु विरोधी नही जान रहा है कि बनियापुर की महान जनता हमारी जीत सुनिश्चित कर दिया है।यह बाते एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा ने रविवार को समर्थको के बीच कहि उन्होंने कहा कि विरोधी की जमीन छीन चुकी है,अब मात्र चुनाव में तिकड़म बाजी का सहारा लेंगे,उन्होंने समर्थको को आगाह करते दमखम के साथ चुनाव में अपने प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा के पक्ष में घर घर एक एक मतदाता को जागरूक करने का आग्रह किया ,उन्होंने बनीयपुर मसरख के कई गावो का दौरा कर पक्ष में मतदान की अपील की मौके पर जब्बार हुसैन गोविंदा सिंह बृजभूषण गिरी कान्तु ठाकुर पप्पू सिंह रविभूषण ओझा मणिभूषण ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ता अलग अलग टीम के साथ श्री ओझा के पक्ष में मतदान की अपील किया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।