प्रखंड मुख्यालय पर सोशलडिस्टेंस का उड़ा धज्जी
दरियापुर(सारण)
प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजी कर्ण कार्यालय के सामने प्रातः 5 बजे से ही नित्य दिन लगती हैं सैकड़ो की भीड़
आधार कार्ड बनाने हेतु प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण महिला ,पुरुष व बच्चे का आना लगभग प्रातः 5 बजे से ही शुरू हो जाता है पंजी करण काउंटर खुलने के पहले से ही आधार कार्ड बनवाने वालों की लंबी कतार लग जाती हैं। भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का मानक भी चरमरा जाता हैं। वही किसी के मुह पर मास्क तक नही था।छात्र से लेकर आम लोगों को बैंक में अपना के वाई सी कराने आधार कार्ड बनाने के लिये सैकड़ों की संख्या में लाइन में लग जाते है। लेकिन आधार कार्ड बनाने का इतना बड़ा प्रखंड क्षेत्र में एक होने के चलते कुछ लोगो का बना कुछ का नही बनने से उन्हें निराश होकर लौट जाना पड़ता है।
चुनाव का घोषणा होते ही लोगो के मन से कोरोना का भय खत्म हो गया है।वही सम्बन्ध में प्रखंड विकाश पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने बताया कि हमारे जानकारी में नही फिर भी कल हम अपने से मुआना कर सुबिधा ब्यवस्था करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।