20- चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार 19 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को भरेंगे अपने नामांकन पर्चा
✍️पताही से बिहार खबर संवाददाता मुरारी कुमार के साथ आदित्य रंजन की रिपोर्ट
चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार, 19 अक्टूबर 2020 सोमवार को विधानसभा क्षेत्र ढाका से अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। इस दौरान संजय कुमार अपने काफिला के साथ सुबह 8 बजे पंचायत परसौनी कपूर में स्थित अपने पैतृक निवास से निकलेंगे जो कि पताही के झंडा चौक, शिकार गंज, सेमरा, चिरैया, गंगा पीपर, हरवोलबा, अमौरिया से होते हुए ढाका को पहुंचेंगे और फिर सुबह 11 बजे अपना नामांकन पर्चा भरेंगे।
उसके बाद संजय कुमार अपने काफिले के साथ चिरैया विधानसभा के रूपहरा पंचायत में पोहुँचेंगे। जहा पे वो रूपहरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्तिथ मैदान में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।