डेरनी/ दरियापुर- सर्पदंश से 25 वर्षीय युवक की मौत
अमित कुमार/ दरियापुर(सारण)
डेरनी थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव निवासी रामेश्वर साह का 25 वर्षीय पुत्र बच्चा साह का मौत अपने पलानी में सोए अवस्था में सांप के डस लेने से हो गया।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था जिसका पिता के मर जाने के कारण बच्चा साह के ऊपर घर का पूरा जिम्मेवारी था ।जिसके मर जाने से पूरा परिवार बेसहारा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।