20- चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने आज पताही प्रखंड के बलुआ जुल्फेकराबद पंचायत में किया जन संपर्क।
चिरैया से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने 24 अक्टूबर दिन शनिवार को पताही प्रखंड के अन्तर्गत बलुआ जुल्फेकराबाद पंचायत का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने पंचायत के डुमरी बैजू, छोटकी बलुआ, आदि गांव में घर घर जाकर लोगों से मिले | मिलनें के क्रम में उनके साथ उनके ढेरो समर्थक भी उनके साथ थे जिन्होंने संजय कुमार के पक्ष में टाॅर्च छाप पर मतदान करने की अपील जनता से की |
![]() |
Advertisement |
संजय कुमार जी के जनसंपर्क के दौरान हर गांव में उनके लिए लोगो की भारी भीड़( लग भग 300 से 350 लोग) उमड़ी। मिलने के दौरान संजय कुमार ने लोगों को रही समस्याओ के बारे मे समझा और लोगो ने उन्हें आगामी चुनाव में पांच वर्षों के लिए विकास के नाम पे अपना समर्थन देने का वादा किया। इस दौरान संजय कुमार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक सुरक्षित घेरे में ही जन संपर्क अभियान को चलाया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।