राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वें जयंती वर्ष के अवसर पर कचहरी स्टेशन पर पौधरोपण
छपरा :-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वे जयंती पर जिले में "टीम प्लांट लवर्स" के तरफ से छ्परा कचहरी स्टेशन पर 51 गमलों सहित पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम के दौरान वहाँ टीम प्लांट लवर्स के संस्थापक तथा सभी सदस्य उपस्थित थे।
टीम के संस्थापक मो. यासिर ने कहा कि हमारा पौधरोपण करने का उददेश्य है कि छ्परा शहर में जब लोग आये तो हरियाली के साथ लोगो का स्वागत किया जाये और लोग इस व्यस्त जीवन में पेड़-पौधों की आवश्कताओं को भूलते जा रहे है इसे हमे बरक़रार रखने की ज़रूरत है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिबेल इंग्लिश स्पोकन के संस्थापक विक्की आनंद जी मौजूद थे | पौधारोपण के साथ साथ पौधों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से टीम के सदस्य आशुतोष , नाफिश, तौसीफ ,अंकित ,अक्षिता,जानवी ,रिषि, तृषा ,विजेता,प्रिंस,जय,आदिल, रूपेश तथा गाइडलाइन के संस्थापक विकाश गुप्ता जी ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।