परसा:(सारण)- जदयू के जिला महासचिव मैनेजर सिंह ने परसौना पंचायत में किया जनसंपर्क
महादलित टोले में लगाया चौपाल
परसा से विकास कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के परसौना पंचायत में जदयू नेता मैनेजर सिंह ने जनसंपर्क किया।तथा परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने बाते कही।भर्मण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए नया बाजार के पास स्थित समुदायक भवन महादलित टोले में लोगो के बीच चौपाल भी लगाया।उस दौरान उन्होंने ने लोगो से कहा कि क्षेत्र व गांव समाज के विकास व अमन चैन के लिए एक बार मौका दे।मैं हर गांव-गांव का चौमुखी विकास कर अंतिम पादन पर खरे लोगो तक विकास पहुँचाउगा ।ऐसा नही हुआ तो मैं राजनीतिक से सन्यास ले लूंगा।वही चौपाल के दौरान उन्होंने बताया कि मुझे अपने नेता नीतीश कुमार व जदयू पाटी पर पूर्ण विश्वास है पाटी मुझे ही परसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देगी मैं अब तक लगभग पूरे क्षेत्र में 188 गांवों का दौरा कर चुका हूं जिससे जनता जनार्दन का पूरा समर्थन भी मिल रहा हैं।मौके पर वार्ड पार्षद सदस्य रामरूप राम,चंदन राम,बीरेश ठाकुर,राजकुमार मांझी,श्रवण राम,अमृत राम,गणेश राम,पप्पू राम,संतोष श्रीवास्तव,मुंसी राम,रवि राम,समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।