दरियापुर सारण- साइबर जलसाजो ने खाते से उड़ाए लाखो रुपये
दरियापुर सारण
डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार मठिया गांव निवासी पवन मिश्रा के दो खाते से कुल आठ बार में दो लाख नव सौ सतहत्तर रुपए की निकासी कर ली ।
वही पवन मिश्रा ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए बताया की जालसाज ने केवाईसी करने के नाम पर एटीएम कार्ड का नम्बर पूछ कर हमारे स्टेट बैंक के खाता से पांच बार में एक लाख तिरष्ठ हजार नव सौ उन्नासी रुपए निकाला वही बड़ौदा बैंक के खाता से उसी दिन तीन बार में छतीस हजार नव सौ अठानवे रुपए की निकासी कर ली हमारे जिंदगी भर की कमाई लूट लिया जिससे अब हमारा परिवार खाने पर मुहताज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।