कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया है
छपरा:- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव के आदेश पर सारण जिला कांग्रेस कमिटी के पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष जीतू कुमार सिंह की ओर से कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के लिए और सारण जिला के सभी गावो से लेकर मुहल्ले तक के लोगो को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया है,
Membership link:-
http://congressmembership.in/chat/NDE1OTA4
http://congressmembership.in/chat/MjQ3Mjk4
जिसको ले कर सारण जिला कांग्रेस कमेटी में जोरो से काम चल रहा है,
जीतू कुमार सिंह ने बताया की बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह से फेल रही है,ये मै नहीं पूरी बिहार की जनता कह रही है बीते कुछ दिनों से देश कोरोना जैसी महामारी से परेशान है,क्योकी समय रहते एनडीए की सरकार कुछ नहीं कर पाई,अभी कोराना काल से लोग जूझ ही रहे थे कि बाढ़ भी आ गई,बाढ़ आने की वजह से पूरी सारण जिला तरस्त है और ये सरकार कुछ भी नहीं कर पाई जनता अब जान चुकी है कि एनडीए सरकार में जनता का हित नहीं होने वाला है, और इसी वजह से पूरी बिहार की जनता इस बार महागठबंधन को जीतने का काम करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।