जनता ने गरीब शोषित और पिछड़ों का नेता बने हन्नी वर्मा
गोरेयाकोठी:- जनता संवाद के तहत सतवार पंचायत के पचपकड़ीया गांव में स्वर्गीय मुन्ना वर्मा के पुत्र विवेक कुमार वर्मा जनता के आग्रह पर अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहें है । गोरेयाकोठी प्रखंड के पचपकड़िया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास मेरा मुख्य मुद्दा है । पंचायती राज बनने के बाद से मेरे घर मुखिया का पद रहा है परंतु कभी कोई आरोप नहीं लगा । जब बिहार भर के मुखिया वार्ड को रुपया नहीं देने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे थे परंतु भिट्ठी पंचायत सबसे पहले रुपया वार्ड को दिया । जल - नल सबसे पहले चालू हुआ । सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई अभी अधूरी है उसे मैं मंजिल तक पहुँचाउगा । सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य ध्रुपलाल ने गोरेयाकोठी से सामन्तवाद को उखड़ फेकने का आह्वान किया और कहा कि यह काम विवेक वर्मा ही कर सकते हैं । उन्होंने विवेक कुमार वर्मा की तुलना उगते हुए सूर्य से करते हुए कहा आज सामाजिक न्याय का आंदोलन खतरे में है । विवेक वर्मा के नेतृत्व में इसे लड़ा और जीता जा सकता है इस अवसर पर गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ प्रसाद , पूर्व जिला परिषद इंदु सिंह , लकड़ी नबीगंज प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी , लालबाबू खरवार , बृजकिशोर सिंह , पूर्व मुखिया लालबाबू , जगन्नाथ आजाद , ललन साह , प्रो . दिनेश प्रसाद ललन साह , वीरेंद्र प्रसाद यादव , पूर्व मुखिया ध्रुव लाल प्रसाद,डॉ.राजेश दुबे , आफताब आलम , रामाशीष प्रसाद , आदि वक्ताओं ने स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा ( मुन्ना वर्मा ) को भावपूर्ण ढंग से याद करते हुए कहा कि विवेक कुमार वर्मा को विधानसभा में भेजकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।