नीतीश के साथ बिहार में महिलाए है सुरक्षित: कुसुमं रानी
सारण : गरख़ा में राज्य परिषद् सदस्य सह जिलाध्यक्ष कुसुम रानी ने गरखा विधानसभा के फुर्सतपुर सरगडी गरखा मोतीराजपुर एवं मुकिमपुर मे बैठक एवं दौरा की जिसमे महिलाओ को बताई कि माननीय श्री नितीश कुमार जी के द्वारा वर्चुअल रैली संवाद सोमवार 7 सितंबर को 11-30 बजे से होने वाली है आप सभी महिलाये मोबाइल से लैपटॉप से एलईडी टीवी से लिंक द्वारा जुड जाईयेगा और माननीये मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए क्या क्या किये है तथा हम महिलाओ के उत्थान के लिए क्या-क्या किये है इसकी जानकारी का लाभ सिधा लिंक से जुडकर उठायेगा ।
हम महिलाओ को पंचायती राज मे 50%आरक्षण नौकरी मे 35%आरक्षण मैट्रिक इंटर मे प्रथम आने पर 10-15 एवं 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दिये बहुत ही अच्छा सड़क रोड नाला हो गई है सभी जगह जल नल की व्यवस्था हो गई है बिजली की व्यवस्था अच्छी हो गई साथ-साथ कुसुम रानी ने जीविका दीदीयो एवं समाज सुधार वाहिनी की महिलाओ से कही की लगभग 2000 महिलाये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लिंक से जुडकर वर्चुअल रैली संवाद को सुनेंगे और देखेंगे ।इस बैठक मे मुख्य रूप से शम्भू मांझी लालती देवी अनिता देवी अनिता शर्मा मालती देवी अमरिता देवी प्रियंका कुमारी गजाला खातुन बेबी देबी आदि सैकड़ो महिलाये उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।