माधवी सिंह ने किया माझी विधान सभा क्षेत्र दर्जन भर गावो का दौरा
माधवी सिंह को मिल रहा है आपार समर्थन
छपरा /जलालपुर (सारण) माझी विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह जिला जद यू महिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने अपने महिला पुरुष दर्जनों समर्थको के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया,जहा उन्होंने समर्थक माताओ बहनों बुजुर्गो नव जवान साथियो मतदाताओं से रायसुमारी किया,जहा समर्थको ने अपना झुकाव जताते चुनाव लड़ने को कहा वही महिला जिलाध्यक्ष को हर सम्भव मदद करने की बात कही,उन्होंने बरका गाव सवारी चतरा पतीला हसुलाही बजार चैनपुर खोरोडीह खेमचंद गंगा कन्हौली सहित कई गावो का दौरा किया,जहा,आपार समर्थन के साथ लोगो का आशीर्वाद हाशिल किया।उन्होंने काI स्थलों पर चौपाल का आयोजन कर सरकार की जन कल्याणकारी महती योजनाओ की जानकारी लोगो को दिया।मौके पर माधवी सिंह पक्ष में जन समर्थन की अपील करते एनडीए के पक्ष में लोगो को गोलबंद होने की अपील किया।जहा भारी संख्या में सभी गावो में महिलाओ की भीड़ देखी गयी।मौके पर दर्जनों समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।