सुतिहार नवादा गांव से 1025 लीटर स्प्रीट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दरियापुर (सारण)-
डेरनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सुतिहार नवादा से 1025 लीटर स्परिट के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा गांव निवासी ललन राय का पुत्र मंगरु राय उर्फ अखिलेश राय के घर छापेमारी किया गया जहा लैटरिंग के टंकी से 1025 लिटर स्परिट बरामद किया गया है। मौके से धंदेबाज को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। वही थाना प्रभारी ने बताया मेरे रहते दारू में संलिप्त किसी भी धंदेबाज को बक्सा नही जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।