अनोखे अंदाज में मनाया गया जन्मदिन*
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक इंजीनियर विजय राज ने अपने जन्मदिवस पर छपरा शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सारण के कर्णकुदरिया राजापट्टी गांव में जाकर लगभग 2000 बाढ़ पीड़ित लोगों को खाना तथा राशन वितरण किया ।
इंजीनियर विजय राज का कहना है हमारी टीम हर शाम जरूरतमंदों के नाम से छपरा शहर के विभिन्न चौक चौराहों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर भूखे एवं असहाय लोगों को रात का खाना खिलाते है।हम सभी को महसूस हुआ कि बाढ़ पीड़ितों की भी मदद करनी चाहिए तो मैं अपनी टीम युवा क्रांति रोटी बैंक के सभी सदस्यों के साथ राजापट्टी गांव जाने का निर्णय लिया और वहां जाकर लोगों में खाना बाटा खाना खाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सभी सदस्यो को बहुत सारी दुआएं दी ।।सलाहकार रितेश रंजन जी ने कहा आगे भी निरन्तर यह सेवा जारी रहेगी।मुकेश सिंह और अतुल कुमार जी द्वारा इस कार्यो के लिए टीम के सभी सदस्यो को बढ़ाई दिए।छपरा के जन जन का सहयोग रहा रितेश इंफ्राटेक pvt.ltd. बॉम्बे जिम,अशोक अलंकार,unidoc लैबोरेट्रीज, सिद्धान्ता मार्ट, वेदवाग सिस्टम्स लिमिटेड।सदस्य सुधाकर प्रसाद,गौतम बंसल,श्रीकांत कुमार, मनीष मणि, विवेक चौहान, राशिद रिज़वी, सन्नी खान, अमरेश राइडर, विनीत जी,रमेश शाह, रौशन गुप्ता, आशुतोष बाबा, कुँवर जयसवाल,अली अहमद इत्यादि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।