कालाबाजारी के कारण किसानों तक नही पहुंच पा रहा है खाद
संवाददाता
मैना
टांड़:- रवि शर्माप. चंपारण। भाजपा जिला संयोजक मुन्ना यादव ने बैठक किया ।बैठक के दौरान भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान हैं। इसके बावजूद सरकार तथा अधिकारी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शनिवार की दोपहर भंगहा स्थित जिला संयोजक मुन्ना यादव के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित कर भाजपा जिला संयोजक मुन्ना यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में बड़ी संख्या में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है तथा खाद को लेकर किसान परेशान हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।