दरियापुर/सारण- डेरनी थाना प्रभारी ने एक मिसाल पेश की।
अमित कुमार/दरियापुर(सारण)
इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस की वजह से लोग परेशान व चिंतित है। इस समय लोगों को जागरूक करना और स्वच्छता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान रखते हुए डेरनी थाना के प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने अपने थाना क्षेत्र में 200 सौ मास्क वितरित कराकर मानवता की मिसाल पेश की। थाना प्रभारी के इस पुनीत कार्य में ककरहट पंचायत के समाजसेवी सोनू सिंह एवं तिरलोकी साह ने मास्क विभिन्न जगहों पर जाकर बांटा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी। विजय कुमार चौधरी ने कोरोना वायरस के बारे में कहा कि ऐसे और लोगो को आगे बढ़ना चाहिए और इस महामारी को रोकने में सहयोग करना चाहिए। वही थाना प्रभारी डेरनी भेल्दी मुख्य पथ पर तीन जगह बैरिकेट लगा आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए थे और जो भी व्यक्ति मास्क नही लागये थे उसे इसके बारे में बताकर डाट फटकार लगाकर छोर देते थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।