यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली में राहत सामग्री का बितरण किया गया
यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली के पूर्व तरफ के कई गांव में और बड़हरिया बरौली मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर रह रहे सभी परिवारों के बीच राशन एवं राहत समाग्री का वितरण किया गया और राहत सामग्री में चुडा़, मीठा, चावल, आटा, बिस्किट, केला एवं कपड़ा इत्यादि का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित- अध्यक्ष बादल ब्याहुत, अकाश, लखन, छोटन, रवि, अमरजीत, आनंद, निखिल, राजू एवं अभिमन्यु उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले मैं यूनिटी क्लब के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस महामारी में बहुत ही मेहनत कर रहे है जिन पर मुझे बहुत ही गर्व है और आपको बता दें कि मैं 2 गांव को आज कभी नहीं भूल सकता एक तो शेर हाल्ट स्टेशन के पूर्व तरफ में 4 किलोमीटर आगे मुसहर टोली में बहुत ही ज्यादा गरीब लोग इस महामारी में फंस चुके हैं उनके पास आने जाने की कोई सुविधा नहीं है बस एक ही रास्ता है तो ट्रेन का मार्ग पकड़कर 4 किलोमीटर चलकर से शेर हाल्ट स्टेशन आएंगे तो कुछ उनका हो सकता और दूसरी एक और गांव पड़ा वहां हम लोगों ने नाव के माध्यम से जाकर उन लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया और हमारा आगे भी प्रयास रहेगा कि हम लोग आगे भी कई जगह जाकर अपना राहत सामग्री का वितरण करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।