पताही में भगवान गणेश जी की बड़े धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी
●घर घर विराजमान हुए भगवान श्री गणेश
पताही से आदित्य रंजन सिंह
पताही में रविवार को देश भर में मनाया गया गणेश चतुर्थी महापर्व। तो वही पताही पंचायत के कुर्मी टोला गाँव में भगवान श्री गणेश जी के भक्तों ने भगवान गणेश की अपने अपने घरों में की स्थापना।
सारण- नव पदस्थापित महिला आईपीएस को करना होगा कई चुनौतियों का सामना >>
विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की। वही श्रद्धालु लोगो ने गणपति बप्पा मोरिया के लगाए जयकारें। उसके बाद लोगो को प्रसाद वितरण कर सुख सम्रद्धि की कामनाएं।
छपरा- ट्रक के चक्के के नीचे आए बाइक सवार की घटना स्थल पर मृत्यु >>
देश मे फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिये गणेश भगवान जी से कामना की। इस शुभ अवसर पर गगन देव राउत, गणेश राउत , कुंदन, विकाश, सुधांसु, रामाधार राउत, अनीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।