लायंस क्लब के गवर्नर का छपरा में हुआ स्वागत.
अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रीक 322 E के जिलापाल लायन संजय अवस्थी रविवार को छपरा के दौरे पर थे, इस दौरान छपरा के विभिन्न लायंस क्लबो एवं उनके सदस्यों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया गया, उनके आगमन पर कोरोना माहौल के कारण संक्षिप्त रूप कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी द्वारा गवर्नर लायन संजय अवस्थी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, और पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए पौधा रोपण का कार्य किया गया वही ज़िलापाल ने बताया कि लायंस क्लब छपरा के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्य बेहद ऊर्जावान हैं और समाजसेवा में बेहद सक्रिय हैं,उन्होंने सबों को अपनी शुभकामनाएं दी उनके साथ जोनल हेड लायन मनोज वर्मा संकल्प, रीज़न हेड लायन ध्रुव पांडेय, नेत्र चिकिस्तक लायन डॉ एस के पांडेय, लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी के वर्तमान अध्य्क्ष लायन डॉक्टर रजनीकांत शर्मा , लायन राजीव दास, लायन सोनालाल सिंह, लायन नागेंद्र सिंह, लायन डॉ आर बी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष , लायन जय किशन कोश्प्रमुख , लायन विकाश,लायन जितेश ,लायन सन्तोष ,अभिजित प्रकाश एवं अन्या उपस्थित थे.
क्लब अध्यक्ष लायन रजनीकांत शर्मा ने सभा का आयोजन अपने आवास पर किया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।