संवाददाता संदीप कुमार(मोतीहारी )
मलाही थाना में मेस चलाने वाले युवक का शव बरामद। बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ शव हुआ मिला। मृतक मेस संचालक मंगुराहा का है रामबाबू साह। मंगुराहा पंचायत के दामोदरपुर स्थित बगीचा से शव हुआ बरामद। शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस। अरेराज के मंगुराहा की है घटना।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।