बाढ की खबर- दरियापुर प्रखंड के बिसाही व हरना पंचायत बाढ से हुआ जलमग्न ।
मालूम हो गत सप्ताह नेपाल से छोड़े गये पानी व अतिवृष्टि के कारण उत्तर बिहार जिलो में आये भयंकर बाढ की चपेट में अब दरियापुर में भी अब तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जल स्तर और उसकी रफ्तार को देख अब यहा के लोग भयभीत हो रहे है। बाढ़ के पानी आने से पूर्व ही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने निचले क्षेत्र में पानी भर दिया था इसके बाद बाढ़ का पानी अमनौर, पहाड़पुर, मकेर,सोनहो के रास्ते अब दरियापुर के बिसाही, हरना,मनपुरा, धनेछपरा,सहरछापरा, बरका बनेया आदि पंचायत के चवर सहित गांवो को अपने आगोश में ले लिया है। किसान अपने पशु को ऊँचे स्थान पर ले जा रहे है वही आस-पास के गांव के लोग भुसौल से भूसा और अनाज निकाल सुरक्षित स्थान पर रख रहे है और कई किसान अपने अनाज को औने पौने दामो में बेच कर घरो में ताला लगाकर ऊचे स्थान पर पशु को लेकर जा रहे है और जिस गांव में पानी नही पहुचा है उस गांव के लोग कल रात्रि से ही बेढी ओर पलानी में रखे भूसा और अनाज निकालने में लगे हुए है। सहरछापरा के कृष्णा महतो और सोना कुमार राय,गुड्डू कुमार का कहना है कि खरीफ फसल धान जो हजारो रूपये खर्च करके रोपाई किये थे, वो पूर्णतः डूब चूका है, अब सरकार से यदि मदद नहीं मिलती है तो, हमलोगों को भूखे मरने के सिवा कोई उपाय नहीं है। वही गांव में पानी परवेस करने पर इधर उधर से जहरीले सापों से भी सामना करना पड रहा है । जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।