लियो क्लब फेमिना की सचिव सुमन की भतीजे जन्म दिन पर पौधा रोपण किया गया
पनालाल कुमार की रिपोर्ट
लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की सचिव लियो सुमन ने अपने भतीजा शिवांश के प्रथम जन्मदिन को खास बनाने के उद्देश्य से पौधा रोपण किया है। लियो सुमन ने बताया कि पौधा रोपण करना पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बहुत अच्छी पहल है। हम सभी को अपने हर छोटे बड़े खुशियों को पौधा रोपण कर मना सकते हैं।
पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देना बहुत अच्छी बात है।
लियो सुमन ने यह अपील किया है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करे। एवं लोगो को भी जागरूक करे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।