नरकटियागंज में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महापर्व रक्षाबंधन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में धूमधाम से मना
पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महापर्व रक्षा बंधन है।इस अवसर पर नरकटियागंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रक्षा बंधन की धूम रही।हर तरफ रक्षा बंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया गया।रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई में प्रेम के पवित्र रिश्ते की प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा और आरती उतारी।भाई-बहन ने एक दूजे को मिठाई खिला इस पर्व का जश्न मनाया।पूरे इलाके में रक्षा बंधन की रौनक देखी गयी।हालांकि,कोरोना वायरस के कारण बाधित परिचालन व्यवस्था ने इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका कर दिया, इसके बावजूद भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस पर्व में उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गयी।पूरा इलाका रक्षा बंधन के पर्व में डूब गया।वैसे इस साल चीनी राखी से आम लोगों और दुकानदारों ने पूरी तरह परहेज रखा।परंपरागत रक्षा सूत्र और देशी राखी का से ही भाई की कलाई सुशोभित की गई।
वही,बहनो ने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए कोरोना जैसी महामारी से देश को निजात दिलाने के लिए भगवान मिन्नतें की।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।