सेमर का बृक्ष नल-जल के लिये लगाए गये पानी के टंकी पर गिरा।
दरियापुर (सारण)
प्रखंड क्षेत्र के ककरहट पंचायत के वार्ड न० 9 में बारिश के पानी से सेमर का बृक्ष नल-जल के लिये लगाए गये पानी के टंकी पर गिर गया जिसके कारण टंकी फट गया और पिलर क्रैक कर गया है टंकी पर बृक्ष का रुकने से बगल में अशोक सिंह का खपरैल का बथान है जिसमे दो भैस, एक गाय रहती है अगर बृक्ष के साथ टंकी रखने के लिए बनाया गया छत बथान पर गिरा तो अनहोनी हो सकती है। जब अशोक सिंह इस संबंध में वार्ड सदस्या लिलम देवी को सूचना दी तो वार्ड सदस्या ने सचिव से कहने की बात कही। अगर कोई जान माल की छति होती है तो इसका जिमेवार कौन होगा?
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।