सारण- पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान द्वरा निःशुल्क पौधा वितरण किया गया।
पनालाल कुमार की रिपोर्ट
सारण :गरख़ा शहर में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान गरख़ा छपरा सारण के तत्वधान में जड़ी बूटी दिवस ,गिलोय एवं औषधीय पौधे का निःशुल्क वितरण कार्य्रकम में पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी शैलेश कुमार यादव, प्रखंड प्रभारी सुभाष कुमार ठाकुर, योग शिक्षक दीपक कुमार पासवान, सोनू कुमार, सुभम कुमार, नवरूप रंजन, सविता देवी, एवं सुरेश सिंह के द्वरा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।