राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने ऑल इंडिया एनवाईयू यूनियन के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा
छपरा : सारण नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर सोमवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने ऑल इंडिया एनवाईयू यूनियन के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांग पत्र जिला युवा समन्वयक मयंक भदौरिया को सौंपे। जिसमे सभी स्वयंसेवकों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से दो वर्ष से बढ़ाकर पाँच वर्ष करने, सम्मानजनक वेतन देने, कार्य अनुभव को देखते हुए राज्य या केंद्र के अधीन विभागों में पदस्थापित करने और बीमा कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी नौकरी में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को 15 से 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रवधान होनी चाहिए।
यूनियन के सारण जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और लोगों को जागरूकता से सम्बंधित सारे कार्य स्वयंसेवकों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है इसलिए सरकार को भी इसके बदले उचित सम्मान देना चाहिए।
इस अवसर पर अमित पंडित, गुड्डू सिंह, ज्योति कुमारी, शालू, पंखुरी, आर्या सत्संगी, रविरंजन, रणधीर, धीरज, आनंदमोहन, विवेक, विष्णु तिवारी , रोहित संजीव, रंजय आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।