सड़क पर बिजली का पोल गिरने से हुआ रास्ता बंद, लोगों के आवाजाही मे आ रही है मुश्किल
संवाददाता।
नरकटियागंज से मनोजकुमार मिश्र ।
पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज नगरपरिषद के वार्ड नंबर 19 मे स्थित सत्यदेव जनसेवा ट्र्स्ट के कार्यालय के समीप बिजली का पोल गिर जाने से लोगों के आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आप सब बता दे कि वैसै भी नरकटियागंज मे बिजली विभाग की लापरवाही छुपी नहीं है। रोजाना शाम को सात बजे से नौ बजे तक जब शाम को बच्चों के पढाई से लेकर घर मे भोजन बनाने तक की आवश्यकता होती है तो रोजाना बिजली गुल हो जाती है। उसपर बिजली का पोल सड़क पर गिर जाने लोगों के मुश्किलों को आमंत्रण दे रहा है। सबेरे ही एक पिकप वैन जिसपर पावरोटी लदा हुआ था जो श्रवण कुमार गुप्ता नामक एक व्यावसायी के यहां उसे पहुचाने जा रहा था वह पोल मे टक्कर मार कर गिरा दिया और वह पिकप वहा से चंपत हो गया। जिस समय पोल गिरा उस समय अगल बगल के लोगों मे हडकंप मच गया। उसी समय बिजली ग्रिड मे फोन कर बिजली को बंद करवया गया। अब देखते हैं कि बिजली बिभाग उसे कब तक दुरूस्त करवाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।