बजाहिया गांव के एक युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी।
दरियापुर (सारण)
दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिया गांव निवासी दूधनाथ राय के 15 वर्षिय पुत्र रोहित कुमार की मौत बाढ़ के पानी मे तेज बहाव में बह जाने से हो गयी।
जानकारी के अनुसार रोहित सौच करने बजहिया गांव के ही मंडुआ पर गया था उसके बाद पन्छुआ करने के दौरान पैर फिसल गया और बाढ़ के पानी के तेज बहाव में चला गया जिसके कारण उसका मौत डूबने से हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया है,पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। रोहित दो भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई बब्लू और बड़ी बहन नेहा अपने भाई का मृत शरीर से लिपट लिपट कर बेहोस हो जा रहे थे।
इसके बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए अत्यंत परीक्षण हेतु सदरस्पताल छपरा भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।