सारण - वज्रपात पीड़ितों से मिले पूर्व बिधायक ज्ञानचंद मांझी
सारण : गरख़ा वज्रपात से 4 लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर गड़खा विधानसभा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने मिर्जापुर पंचायत के रामगढ़ा निवासी रामायण साह पिता रामराज साह के परिजन से मिलकर हर दुःख व्यक्त किया एवं घायल कामेश्वर राय के परिजन से भी मिलें
महमदा पंचायत के बथानी टोला के मृतक रवि कुमार,पिता लाल बिहारी राय, ठाकुर राय पिता रामलाल राय,सरोजा देवी पति कामेश्वर राय के परिजन से मिलकर हर सम्भव सहायता करने की बात कही
एवं जिला अधिकारी सारण अंचला अधिकारी गड़खा अवतार नगर थाना प्रभारी एवं गड़खा थाना प्रभारी से बात कर मुवावजा की राशि स्वीकृत करवाया एवं अविलंब देने का आग्रह किया
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।