मोतिहारी संवाददाता संदीप कुमार
पुलिस प्रशासन डाल डाल तो शराब कारोबारी पात पात... आज जिले के स्थानीय बंजरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत एक लाॅज के पाताल से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया।
अंचलअधिकारी मणि कुमार वर्मा और थाना प्रभारी प्रमोद पासवान के नेतृत्व में यह करवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।