कल तेज बारिश से बेघर हुए असहाय परिवार मिलें शिवप्रसाद माँझी
सारण से पनालाल कुमार की रिपोर्ट
सारण:-गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव में कल तेज बारिश की वजह से एक असहाय परिवार का मकान पूरी तरह से गिर गया था,जिनके पास कल शाम तक कोई सरकारी सहायता या कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुँचे थे,जिसका ख़बर कुछ लोगों ने चलाया था,उसके बाद ख़बर वायरल होने के बाद वहाँ पर आज गड़खा प्रखंड के भावी उम्मीदवार व जिला परिषद व जिला प्रधान महासचिव(SC, ST)राजद शिवप्रसाद माँझी ने पहुँच कर कुछ राहत सामाग्री दिए व वहाँ के CO, BDO से बात कर अभिलंब सरकारी सहायता देने की मांग किए अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मदद करने की अपील किए//
सारण:-गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव में कल तेज बारिश की वजह से एक असहाय परिवार का मकान पूरी तरह से गिर गया था,जिनके पास कल शाम तक कोई सरकारी सहायता या कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुँचे थे,जिसका ख़बर कुछ लोगों ने चलाया था,उसके बाद ख़बर वायरल होने के बाद वहाँ पर आज गड़खा प्रखंड के भावी उम्मीदवार व जिला परिषद व जिला प्रधान महासचिव(SC, ST)राजद शिवप्रसाद माँझी ने पहुँच कर कुछ राहत सामाग्री दिए व वहाँ के CO, BDO से बात कर अभिलंब सरकारी सहायता देने की मांग किए अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मदद करने की अपील किए//
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।