नदियों का जलस्तर बढा, पानी के आगोश में आए आधा दर्जन गाँव, ग्रामीणों ने बाँध बनाने की माँग की।
संवाददाता ।
नरकटियागंज से मनोजकुमार मिश्र ।
पश्चिमी चम्पारण नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी पंचायत के विशुनपुरवा,बैरिया,बरगजवा,तरहरवा, नरकटिया,लाइन कटघरवा एवं बनवरिया पंचायत के चतर्भुजवा गांव,राजपूर तुमकड़िया पंचायत के तुमकड़िया गांव,सोनासती, सोफवा गांव,विक्रमपुर,शिकारपूर पंचायत के डीके शिकारपूर गांव पंडई नदी के बाढ़ के चपेट में है।इन सभी गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है।घरों में पानी घुस गया है।ग्रामीणों की माने तो घरों में खाना नही बन रहा है।इसलिए घर के साजो सामान लेकर ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि पंडई नदी में बांध नही बनने से प्रत्येक साल बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर जाता है।वही दूसरे तरफ नरकटियागंज बल्थर मुख्य मार्ग नरकटिया गांव के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है.सड़क पर घुटने भर से ऊपर पानी लगा हुआ है।चार पहिया वाहन ,बाइक पानी से होकर गुजर रहा है।वही लोगो ने पंडई नदी पर बाँध निर्माण की मांग की है ताकि नदी से गाँव प्रभावित न हो इस दरमियान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।