मोतिहारी में दिख रहा है चारों तरफ बाढ़ का कहर..।
संवाददाता दीपू कुमार गीरी /रजनीश कुमार (मोतिहारी )
बूढ़ी गंडक नदी का पानी उफान पर है वही बता दे कि मोतिहारी से सटे कटहाँ गांव में बाढ़ का तांडव दिख रहा है. जिसे ग्रामीणो मे बेचैनी का महौल छाया हुआ है.। ग्रामीणों का कहना है कि नेपाल से आए हुए हैं बाढ़ की पानी जल बहाव नहीं होने के कारण कटहाँ ग्राम पंचायत के चारो तरह बाढ़ के पानी घुस चुकी है जिसे किसी तरह ग्रामीणों ने अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ग्रामीणों मुख्य स्थल पर स्कूल या बांध पर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं.।वही जिला प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई सुविधाएँ नही मिली है. ग्रामीणों ने अपना भुखा पेट किसी तरह चुरा चिनी, या बिस्किट खा कर व्यक्ति कर रहे है. जगह जगह पर जल जमाव के कारण ग्रामीणो को दिक्कत कि करनी पर रही है सामना
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।