पूर्वी चम्पारण- आदापुर में नहीं रुक रही खाद तस्करी आखिर आदापुर प्रशासन मौन क्यों
रक्सौल से विशाल कुशवाहा की रिपोर्ट
रक्सौल l आदापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में आजकल खाद तस्करी बहुत ज्यादा हो रही है जिसको ना प्रशासनिक अधिकारी ना ही कोई सशस्त्र सीमा बल के जवान तस्करी को रोकने के लिए आगे आ रहे हैं आखिर इन तस्करों पर करवाई क्यों नहीं हो रही इसके पूर्व में भी हमारी अखबार की टीम ने वहां जायजा लिया था जिसका खबर प्रकाशित किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिर आदापुर प्रशासन अपना करवाई क्यों नहीं कर रही है क्योंकि प्रशासनिक तालमेल के मिलीभगत से वहां पर हजारों लाखों रुपए के खाद्य तस्करी जो भारत नेपाल सीमा से सटे आदापुर प्रखंड के विभिन्न रास्तों से नेपाल में भेजा जा रहा है जोकि बहुत ही सोचने वाली बात है प्रशासन अपना सख्त रवैया क्यों नहीं अपनाना चाह रही है ऐसा ही खेल चलता रहा तो उन तस्करों का तो आने वाले दिन में वह रास्ता विभिन्न तस्करों का एक जरिया बन जाएगा अगर प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द इन तस्करों पर अपना सख्त रवैया नहीं अपनाती है तो आने वाला दिन इन तस्करों के लिए एक मोटा कमाई का जरिया बन जाएगा
वही आज भी हमारी अखबार की टीम द्वारा जब जायजा लिया गया तो देखा गया प्रतिदिन की तरह ही आज भी खाद तस्कर दर्जनों साइकिल तथा मोटरसाइकिल पर 3 बोरे 4बोरे खाद लादे हुए थे और गांव के रास्ते नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे जिसमें हमारे एक प्रतिनिधि ने उनमे से एक कैरियर से जब पूछा गया की आप लोग खाद कहां ले जाते हैं तो उनके द्वारा बोला गया हम लोग आदापुर बाजार से ही खाद लेते हैं और नेपाल के विभिन्न जगहों पर पहुंचाते हैं बाकी सवाल पूछने पर जवाब देने में कतराते नजर आए यहां बता दें कि एक वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है जिसमें प्रतिदिन की तरह ही रोजाना साइकल मोटरसाइकिल के जरिए खाद तस्करी होती है ना ही इनको रोका जाता है और प्रशासनिक अधिकारी नाही उन रास्तों में जाकर कोई सुधी लेने नहीं जाते आखिर यह स्पष्ट जाहिर होता है कि प्रशासनिक तालमेल के जरिए ही या खाद तस्करी इतने जोरों पर है आखिर जिला प्रशासन इन आदापुर गांव में कब तक इन खाद तस्करों पर रोक लगाने में सक्षम रूप से आगे आएगी
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।