बाइक के ठोकर से बच्ची की मौत ,सड़क जाम
केसरिया से संतोष ठाकुर की रिपोर्ट
केसरिया थाना क्षेत्र के हाजीपुर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर बच्ची की मौत हो गयी।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को कई घण्टों तक जाम कर दिया।जिसके बाद आवागमन में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।घटना स्थल से अपाची बाइक सवार क्षतिग्रस्त बाइक छोड़ कर फरार हो गया।जिसका नम्बर BR06CE 5671 है।बताया गया है कि मृत बच्ची हाजीपुर के सनफ़ी मियां के 10 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी थी।जो अपाची बाइक के ठोकर से मौत के शिकार हो गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।