सारण- शिव कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया पौधारोपण
सारण से पनालाल कुमार की रिपोर्ट
सारण : गरख़ा प्रखंड के सलहा निवासी प्रसिद्ध शिक्षक शिवकुमार सिंह के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण एवं पौधारोपण की गई- जाने माने अध्यापक शिवकुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि उनके निजी आवास कुदरबाधा गाँव में सोसल डिसटेनसीग का ख्याल रखते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की गई साथ ही कई गणमान्य लोगों ने उन्हे कर्मथ एवं ईमानदार अध्यापक बताया जिन गणमानयो ने दूरभाष पर उन्हे कर्मथ एवं ईमानदार अध्यापक बताया उसमें पूर्व विधानपरिषद् के उपसभापति जनाब सलीम परवेज, राजेंद्र काॅलेज के प्राचार्य डॉ परमेद रंजन ,बिहार प्रदेश के जदयू वरीय नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह बिकल ,सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,जदयू नेता विजेन्द्र सिंह सोहाग सिंह, इम्तियाज परवेज, गणेश सिंह , मोहम्मदकाजु दीन बसंत काॅलेजके प्राचार्य डॉविजय सिंह भाजपा नेता अजीतसिंह एवं अन्य।
इनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में भागमनी कुअर भाजपा जिला प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह, कौशल किशोर सिंह मृत्युंजय हिमांशु निर्देशक रौशन कुमार, रानी सिंह, सेमल सुषमा सिंह सिदि प्रीती सिंह समीर अंशिका शिवा एवं निशिकांत भारतीय। विडियो काॅनफेसिग के जरिए माल्यार्पण करनेवालों में नवलकिशोर सिंह अनिता सिंह अभिषेक परिणिता अनामिका अनिता सिंह पूनम सिंह एव धनंजय सुधांशु।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।