डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट टोले कॉलेसरी गांव में अचानक ठनका गिरने से आंशिक रूप से छः लोग घायल हो गए।
अमित कुमार/दरियापुर (सारण)
डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट टोले कॉलेसरी गांव में अचानक ठनका गिरने से आंशिक रूप से छः लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे सभी घर के सदस्य बारिस के चलते घर में बैठे थे जिसपर अचानक बिजली का चमक घर में प्रवेश किया, चमक प्रवेश करते ही मोबाईल बम की विस्फोट के तरह आवाज किया साथ ही बिजली का तार जलकर गिरने लगा जिससे घर में बैठे एक घर के पांच लोग आंशिक रूप से घायल हो गए व एक परोसी भी आवाज सुनकर आए वे भी घायल हो गए घायलों में राजेंद्र सहनी उम्र लगभग 70 वर्ष, रंजीत साहनी 50 वर्ष, सरिता देवी 43 वर्ष, संजू कुमारी व रंजू कुमारी 16 वर्ष, अनीस कुमार 10 वर्ष सभी घायलों को ककरहट निवासी गणेश सहनी कुमार इलाज के लिए दरियापुर पी एच सी ले गये जहां सभी का इलाज कर घर भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।