सारण- लियो फेमिना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियो भारती ने किया रक्तदान
सारण : शहर के सदर अस्पताल के रक्तकोष में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्षा लियो भारती यादव ने आज चौथी बार रक्तदान किया। एवं लोगो से अपील किया कि वो रक्तदान करने के लिए आगे आए। एवं लोगों की मदद करे। लियो भारती ने कहा कि ...
कोरोना काल मे जो लोग ब्लड देने से घबरा रहे हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है ब्लड बैंक में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है आपलोग आगे आये और रक्तदान कर लोगो की मदद करे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।