मोतिहारी/रक्सौल- कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र शाहिल ने 70% अंक ला माता पिता सहित गुरूजनो का मान बढाया
रक्सौल से कुशाल कुशवाहा
रक्सौल शहर के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल जो रकसौल प्रक्षेत्र अन्तर्गत आता है, उसके cbse 10 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 70 %से अधिक अंक प्राप्त कर माता पिता के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कोईरिया टोला निवासी नवलकिशोर कुशवाहा के पुत्र साहील कुमार ने जिन्होंने 70% अंक,लाया और उन्होंने न केवल माता पिता बल्कि पूरे स्कूल का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि स्वाध्याय व लगन से नियमित अध्ययन किया है और अपनी सफलता का मूलमंत्र है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।