नरकटियागंज-एनडीआरएफ दल के मशक्कत के बाद भी नहीं मिल रहा युवक का शव।
संवाददाता नरकटियागंज से मनोजकुमार मिश्र ।
पश्चिमी चम्पारण नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में पंडई नदी में 18 वर्षीय युवक को खोजने पहुँची एनडीआरएफ की दल कर रही है युवक के शव की छानबीन कर रही है। नरकटियागंज के शिकारपुर गाँव मे रविवार को 18 वर्षीय युवक रंजन के डूबने के बाद ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन नही मिलने पर सोमवार को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम नदी पर पहुँच कर दो बोट व तैराकियो से खोजबीन कर रही है वही, समाजसेवी सह काँग्रेस नेता यासीन खान ने अधिकारियों से जल्द खोजने व पीड़ित परिवार के लोगों को ढाढ़स बधाया और हरसम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहुँचे शिकारपुर पुलिस,एनडीआरएफ और अंचलाधिकारी मौजूद है। अंचलाधिकारी सतेंद्र कुमार दत्त ने बताया कि खोजबीन चल रही है जल्द ही लड़के को एनडीआरएफ की टीम खोज लेंगी। मौके पर मुखिया बृजेश साहू और समाजसेवी राहुल जायसवाल मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।