मोतिहारी: लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ से राहुल कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया
मोतिहारी संवाददाता दीपू कुमार गीरी /रजनीश कुमार (मोतिहारी )
बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त कुमार गुप्ता ने बनकटवा निवासी राहुल कुमार गुप्ता को पूर्वी चम्पारण व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । इसके मनोनयन से लोजपा कार्यकर्ता और व्यवसायी वर्ग मे काफी खुशी की लहर है। मौके पर लोजपा राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक राजू तिवारी, जिला प्रभारी साजेश पासवान और अन्य नेताओं और व्यावसायीयो ने फोन पर जिलाध्यक्ष बन ने पर बधाई तथा शुभकामनाएं दीं . और कहा कि इसके मनोनयन से केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ,परदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री प्रिंस कुमार के हाथो को मजबूती मिलेगी तथा पूर्वी चम्पारण मे लोजपा और मजबूत और सशक्त पार्टी होकर उभरेगी.।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।