मोतिहारी- देवापुर बागमती और लालवाक्य नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा
पताही के जिहुली, पदुमकेर, देवापुर पंचायतों का लिया जायजा।
बिहार खबर संवाददाता पताही ( आदित्य रंजन)
मोतिहारीlपु०च०- नेपाल के तराई क्षेत्र एवं पूर्वी चंपारण जिले में रुक रुक कर लगातार हो रही वर्षा से लालवाक्य बागमती नदी मे दूसरे दिन शनिवार को भी जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू रहा जिससे पताही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया। लगातार हो रही वर्षा और बागमती नदी में जलस्तर में बहुत तेजी से हो रहे वृद्धि को देखते हुए मोतिहारी जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने देवापुर लालबाक्या बागमती घाट सहित पताही के कोई पंचायतों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने बाढ़ से बचने की अपील किये।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।