घोड़ासहन- स्थानीय घोडासहन बाजार स्थित विजन क्लासेज के 12th के छात्र दिपक कुमार ने CBSE की परीक्षा में 384 अंक लाकर पूरे प्रखण्ड का नाम रौशन किया।
✍️घोड़ासहन से बिहार खबर संपादक सुभाकर कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट।
घोड़ासहन/मोतिहारी- स्थानीय घोडासहन बाजार स्थित विजन क्लासेज के 12th के छात्र दिपक कुमार ने CBSE की परीक्षा में 384 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से कक्षा पास कर न सिर्फ अपने कैरियर को गति दी हैं । अपितू अपने परिवार संग पूरे प्रखंड को गौरवान्वित किया हैं ।
दिपक अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनो को देना चाहते हैं । दिपक के पिता संतोष कुमार एवं माता अनिता देवी यह बताती हैं कि दिपक प्रतिदिन घर पर 4 से 5 घंटे तक मेहनत करता था । जिसका परिणाम उसे आज प्राप्त हूआ हैं ।
संस्था के निर्देशक सह संचालक रंजन जायसवाल, सहयोगी सांइस शिक्षक सचिन सर , वीरेन्द्र सर जानकारी देते हुए बताया कि सफल छात्र बहुत मेहनती छात्र हैं ।
Good
जवाब देंहटाएं