नरकटियागंज/शिकारपुर- दिपक ने कि आत्महत्या, मां ने ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप।
बिहार खबर संवाददाता नरकटियागंज से मनोजकुमार मिश्र ।
पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज क्षेत्र के शिकारपुर थाना क्षेत्र के कृषि बाजार वार्ड नंबर 7 में एक युवक फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।युवक छत में लगे पंखा के छड़ के हुंक में तीन फीट लंबा रस्सी जो एक उंगली मोटा है।उसमें झूल कर खुदखुशी कर लिया है।युवक की पहचान दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष घर कृषि बाजार रोड वार्ड 7 थाना शिकारपुर के रूप में हुई है।दीपक की शादी 2015 में नवलपुर में प्रदीप कुमार के बेटी से हुई थी।मृतक दीपक के ससुर प्रदीप कुमार नरकटियागंज में अपने बेटी को सोमवार के दिन लेने आये।उसके ससुर मृतक दीपक के पत्नी को सोमवार के दिन गाड़ी से नवलपुर बुला कर ले गए।मृतक के माँ का कहना है कि उसके पत्नी और सबसे ज्यादा उसके ससुर दीपक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।जब उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी तो अगले दिन रात्रि में दीपक फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।जिसकी जांच शिकारपुर पुलिस कर रही है।दीपक के माँ का कहना है कि उसकी पत्नी प्रत्येक दस दिन पर अपने मायके जाने के लिए पति पर दबाव बना रही थी।पति अपने पत्नी को विदा करना नही चाहता था।मौके पर पहुँची शिकारपुर थाना के एसआई मीना देवी का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।परिवार वालो ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दीपक पर मानसिक रूप से दबाव बनाने का आरोप लगाया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।