दरियापुर/ ककरहट- मंगल बाजार का जनसंपर्क रास्ता पानी के कारण टूटा।
अमित कुमार/दरियापुर (सारण)
प्रखंड क्षेत्र के ककरहट पंचायत के मंगल बाजार से दर्जनों गांव का संपर्क पानी के कारण टूट गया। इसे पूर्व मुखिया मनोज बैठा के कार्य काल में पुल का निर्माण और साथ ही मिट्टी करन व इट सोलिंग कराया गया था। जो बरसात के एक ही झटका में बह गया जिससे साफ दरसाता है काम कितना सही हुआ है वह दिखाई दे रहा है। इस कोरोना महामारी में गांव से नजदीक बाजार होने के कारण महिला लोग भी जब घर के पुरुष के नही रहने पर बाजार का काम निपटा लेती हैं लेकिन अभी जहां पुरुष को जाने में समस्या हो रही है वहां महिला कैसे जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि के पास गए थे पर हमें निरसा ही हाथ लगी, इन लोगो का कहना है कि सरकार के तरफ से हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है पर इसपर तो किसी का ध्यान ही नही है। हमलोगों को गांव से बाजार जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अगर रात में कोई इमरजेंसी हुआ तो घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा ग्रामीणों में भोला मिया, जितेन्द्र शर्मा, हदीस मियां, मैनु दिन, हसमु मियां आदि ग्रामीण थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।