मोतिहारी-जिलाधिकारी एस.के.अशोक ने आज बसंत पुर गांव जाकर मनरेगा के तहत बने पशु शेड का निरीक्षण किया
संवाददाता दीपू कुमार गीरी /रजनीश कुमार (मोतिहारी ब्यूरो)
जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने आज बसंत पुर गांव जाकर शंकर भगत ,शशि सिंह के यहां मनरेगा के तहत बने पशु शेड का निरीक्षण किया ।उन्होंने पशु पालक से पशुओं के बारे में जानकारी ली ।पशु पालक शशि भूषण सिंह ने बताया पशु शेड के निर्माण हो जाने से गायों को रखने में सुविधा हो रही है सरकार ने अच्छी पहल की है साथ ही किसानों को भी इससे बहुत बड़ी राहत मिली है उनके पशु अब छांव में बैठते हैं और आराम से रहते हैं जिससे बरसा धूप हवा पानी से भी उनका बचाव होता है सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल की है जिलाधिकारी ने पशु शेड के साथ-साथ गायों का भी निरीक्षण किया गाय कितना दूध देती है दूध का बिक्री किस प्रकार से आप करते हैं उसके भरण-पोषण के लिए कीमत मिल जाता है इत्यादि इत्यादि शुभ अवसर पर सहायक जिला अधिकारी , डीआरडीए डायरेक्टर राकेश जी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।