मलाही पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी शराब के साथ 4 कारोबारियों को किया गिरफ्तार।
संवाददाता
दिनेश कुमार गिरि
अरेराज(पूर्वी चंपारण)
जिले भर में शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मलाही पुलिस ने सोनवल बाजार से 4 लीटर शराब के साथ मुन्ना चौधरी, रमशिरिया मुसहर टोली से 20पीस चुलाई शराब के साथ राजू साह,10 पीस शराब के साथ मुन्नी चौधरी, मलाही डीह से 6 पीस देशी शराब के साथ योगेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है।
वहीं छापेमारी के दौरान बूचन महतो के घर से 35 लीटर शराब बरामद किया गया । बूचर महतो छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 4 शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, वही फरार कारोबारी के गिरफ्तार के लिए छापेमारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।