गोरेयाकोठी सीओ ने मृतक के परिजनों को दिए 4 - 4 लाख रुपये की चेक
गोरेयाकोठी से पुनीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट
गोरेयाकोठी/सिवान:- प्रखंड के खगनी गांव निवासी जंगली यादव तथा बिरेंद्र यादव को मंगलवार को गोरेयाकोठी के वर्तमान सीओ विकाश कुमार सिंह ने दिए 4-4 लाख रुपये की चेक। इस मौके पर मौजूद मुस्तफाबाद पंचायत के स्थानीय मुखिया, मंटु सहवाल समेत आधा दर्जन लोग उपस्थित थे।
आपको बताते चलें कि 15 जुलाई को खगनी गांव निवासी जंगली यादव तथा बिरेंद्र यादव की पुत्री 15 वर्षीय पिंकी कुमारी तथा 10 वर्षीय रागनी कुमारी गांव के बगल में चारा काटने के दौरान गढ्ढे में पैर फिसलने के कारण पानी मे डूबने से दोनों की जाने चली गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।